Wednesday, April 25, 2018

बड़ी खबर : चाइना में मिला दुनियाँ का सब से लंबे पंखों वाला मच्छर

दोस्तों चाइना हमारा पड़ौसी मुल्क है। भारत और चाइना के बीच व्यापार संबंध ठीक ठाक चलते रहते हैं। सीमा उलंघन और मिलेट्रि कवायत को ले कर कई बार दोनों देशों में तनाव का माहौल बन जाता है। लेकिन आज हम उस खबर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे सुन कर आप चौंक सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं मच्छर के बारे में। जब हम मच्छर का नाम लेते हैं तो हमारे दिमाग में एक घिन्न पैदा करने वाले छोटे से जीव का खयाल आता है जो हमारा खून पिता है और दिमाग पका देने वाली आवाज़ पैदा करता है।

अभी अभी खबर मिली है की चाइना में एक जगह 11.15 सेंटी मीटर की लबाई वाला मच्छर पकड़ा गया है। सामान्य मच्छर से यह मच्छर करीब 10 से 15 गुना बड़ा है। बताया जाता है की इस मच्छर की प्रजाति होलोरिसा मिकड़ों से संबंध रखती है। ऐसा कहा जाता है की यह मच्छर किसी इंसान का या किसी अन्य जानवर का खून नहीं पीते हैं। इस मच्छर का मुख्य आहार फूलों का रस होता है। 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: