वरुण धवन मशहूर डिरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं। वैसे तो वरुण काफी अच्छे नृत्यकार और अभिनेता हैं पर उनकी नयी फिल्म अक्टूबर को अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुह गिरि है। वैसे हम आप को बता दें की यह फिल्म विवेचकों द्वारा काफी सराही गयी थी। इस फिल्म को वैसे ही आई पी एल के कारण घटिया ओपनिग मिली थी और दिन बीतने के साथ साथ फिल्म का कलेक्शन और नीचे गिरता गया। यह फिल्म शुजीत सरकार द्वारा बनाई गयी है। अक्टूबर अपनी रिलीज़ के दिन सिर्फ 4 से 5 करोड़ का मामूली कारोबार करने में सफल हुई थी। वरुण और अन्य कलाकारों को यह उम्मीद थी की उनकी यह फिल्म अच्छा कारोबार करेगी लेकिन सब की उम्मीद पर पानी फिर गया जब कलेक्शन के आकडे सामने आए।
अक्टूबर फिल्म की कहानी क्या है ?
यह फिल्म अनकहे प्यार की दास्तान सुनाती है। जब प्यार होता है तो उसका एहसास होने में कई बार देर लग जाती है। समय बीतने के साथ हमें एहसास होता है की प्यार बिना कुछ नहीं। ऐसी ही कुछ कहानी इस फिल्म की है। जिसमें बिना शर्त के शुद्ध प्रेम की बात कही गयी है। कहानी ठीकठाक है। वरुण धवन का अभिनय भी सराहनीय है। इस फिल्म की अभिनेत्री बनिता संधु हैं। जिनहोने अपनी अदाकारी से लोगों को ठीकठाक प्रभावित किया है। उन्होने इस फिल्म में श्विली नामक लड़की की भूमिका अदा करी है। फिल्म को देखने या ना देखने की बात करें तो, अगर आप वरुण धवन फैन हैं और प्यार में विश्वास करते हैं तो फिल्म को एक बार ज़रूर देखें। और अगर आप क्रिकेट फैन हैं और पैसा वसूल फिल्म देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो पैसा बर्बाद ना करें। घर पर बैठ कर आई पी एल के मैच का आनंद उठाएँ। धन्यवाद।
0 comments: