शांति : बड़े दिन हो गए आप ने अपनी शक्ल नहीं दिखाई,
आशा है की पागल डोगी ओ को पकड़ नें वाली गाड़ी आप को उठा नहीं ले गयी होगी। वैसे तो आप
जब भी मेरे सामने से गुज़र जाते हो तब पनवती लग जाती है पर अब आप को दिल दे ही दिया
है तो इस जनम में प्यार निभा लूँगी। पर एक गुज़ारिस है आप से,
की अगले जनम में गलती से भी मत मिलना, चूँकि आप जेसे भयानक प्रेमी से फिर से प्यार ना हो
पाएगा हमसे।
आप से एक ओर बात बोलनी थी, की जब आप जंगली सांढ बन कर मेरे प्यार में दीवाने बने मेरे पीछे घूमते थे वो मेरी जिंदगी के बहेतरीन दिन थे। उन दिनों मुझे खूबसूरत होने का बड़ा भ्रम होता था। लेकिन कल जब पड़ोस में रहने वाले मिश्रा जी के हेन्डसम नौजवान बेटे ने मुझे देखते ही उल्टी कर दी तब मुझे एहसास हुआ की मे कितनी खुश किस्मत हूँ की आप मेरे लिए दोन मे 10 बार फील्डिंग भरा करते थे।
वैसे तो आप बहुत बुरे दिखते हो उस बात का कुछ होने से
रहा, लेकिन फिर भी खुद पर कुछ तो महेनत कर ही सकते हो। इसी बात को मद्दे
नज़र रखते हुए नीचे कुछ टिप्स लिख कर दे रही हूँ....
#
खाना कम खाया करो वरना एक दिन आप का मटके जैसा पेट फट जाएगा।
#
पेंट कमर पर पहेना करो... उसे पेटीकोट बना कर नाभि के 5 इंच ऊपर मत चड़ाया करो।
#
सिर के बाल टाइम पर मुंडवा लेते हो तो नाक के बाल भी स्वाहा कर लिया करो।
#
वैसे ही तुम्हारे बाल कम है, तो पगले बैताल के जैसे सूखे बाल लिए मत घूमा करो तेल
लगाया करो।
#
जब देखो तब वडा-पाव के ठेले पर खड़े खड़े खाते रहेते हो... वडा पाव कुछ ज़्यादा ही पसंद
है की वडा पाव को इस दुनिया से लुप्त कर देने की कसम खा ली है। भगवान के लिए उन्हे
बख्स दो।
#
बार बार अपने बालों पर हाथ मत घुमाया करो रहे सहे बाल भी झड़ जाएंगे। मई नहीं चाहती
की कोई गंजा सांढ मेरे आगे पीछे घूमे।
#
चलते वक्त पैर घसीटा मत करो रास्ते पर धूल के गुब्बारे उड़ते हैं किसी दिन म्युंसिपल
कॉर्पोरेशन वाले पकड़ कर तुम को धो डालेंगे। मॉनसून आ जाने तक रस्तों को सलामत रहने
दो बड़ी कृपा होगी।
#
भगवान के लिए अपनी बिना पंखे की साइकल पर तरस खाओ, तुम्हारा 150 किलो वज़न उठा
उठा कर उसके अंजर-
पंजर ढीले हो गए हैं अब उसे घिसना छोड़ दो और एक ढंग की टिकाऊ बाइक
ले लो।
खैर अब कागज़ खतम होने को आया है तो अंत में इतना ही
कहूँगी की तुम में लाख बुराई ही सही पर दिल के बड़े अच्छे हो तुम। कभी कभी लगता है की
ऊपर वाले नें जंगली भैसा बनाते बनाते तुम्हें इन्सान बना डाला होगा। खैर दुआ करती हूँ
की जल्द तुम अपनी ओरेंगोटेंग जैसी शक्ल दिखाओगे, वैसे भी आज-कल कपिल के शो
में कॉमेडी कम होती है तो तुम्हें देख कर ही तुम पर हस लूँ। - सी यू सून करम-जले जानु।
0 comments: