प्रेमी – प्यारी बिल्लो, आज मे यह जान गया हूँ की तुम्हारा विलन बाप हम
दोनों को एक नहीं होने देगा इस लिए हमें भाग कर शादी करनी होगी,
मेरे पास वैसे तो फूटी कौड़ी नहीं है तुम्हें देने के लिए पर ढेर सारा प्यार ज़रूर
है। अब प्लान यह है की कल रात हम दोनों रात को 12 बजे यहाँ से भागेंगे। तुम घर से
भूले बिना अपनी जगड़ालू माँ के कंगन चुराकर लेती आना। तुम्हारे घर से रेलवे स्टेशन
काफी दूर है तो अपने बाप की पुरानी सड़ियल लुना लेती आना चूंकि मेरी साइकल मै कल ही
बेच कर बाटली पी गया हूँ।
मेरे पास अब ज़्यादा कपड़े बचे नहीं है तो अपने भाई
की नयी वाली दो तीन जींस और टी शर्ट थैले में ठूसना मत भूलना। देर रात स्टेशन पर
कुछ खाने को मिलेगा नहीं तो तुम घर से ही भर पेट खाना ठूस कर निकालना ताकि कल दो
पहर तक तुम्हें भूख ना लगे। मेरे लिए अपने घर से खाना मत लाना,
मुझे तुम्हारी माँ की शक्ल और उनके के हाथ का खाना पसंद नहीं है।
अब तुम्हें टाइम पर भागने के लिए तैयार रहेना है,
हमारे आगे एक सुनहरा भविष्य है, तुम एक इंडिपेंडेंड नवयुग की नारी (लड़की) हो मैं
तुम्हें काम कर के पैसे कमाने से नहीं रोकूँगा। बस तुम अपने हाथों से खाना पका पका
कर मुझे खिलना काम काज कर के अपना करियर बनाना हमारा घर संभालना जिंदगी में आने
वाली सभी कठिनाइयों का सामना हिम्मत से करना मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार देता
जाऊंगा।
बिल्लो – ओके “भाई” अब तू मेरा वैट ही कर.... मे आऊँगी हा.... (हाहाहाहा)
0 comments: