Wednesday, July 6, 2016

Ajab Gajab – A funny Article – In Hindi

लाइफ में अजीबो-गरीब नमूनों की भरमार है। कई बार ऐसे moment आ जाते हैं की हमें सामने वाले के मुह पर कोहनी मार देने को जी करता है। बे वजह दिमाग का दहीं करने वालों में सिर्फ इन्सान ही अकेले नहीं कुछ जानवरों को भी महारत हासिल है... जैसे की कभी आप पैड के नीचे खड़े होंगे तो कभी... कव्वा या कोयल आप के ऊपर गोल्डन कलर का प्रसाद गिरा दे... या फिर आप नें कभी अपने घर के पास bike खड़ी कर रखी हो... और कुत्तेस्वर कुमार bike के wheel को पौधा समज कर बे वजह खारा पानी पिलाने लगे... या फिर आप कही लड़कियां ताड़ते रोड के किनारे खड़े हों और पास में खड़ी गाय गीला गोबर कर के आप के white पतलून (trouser) पर डिज़ाइन बना दे। ऐसे ही funny moments के बारे में यह पूरा लेख तैयार किया गया है...


लगी तो नहीं...

कई बार ऐसा होता है, जब अंध भैसे जेसा कोई इन्सान मंदिर में दर्शन करने की हौड में आप का पाँव कुचल कर बोला होगा की अरे... लगी तो नहीं....?


पानी नहीं है...?

पान की दुकान पर खाली पड़े मटके में गिलास डुबाने के बाद कई दिमाग से पैदल लोग... हैरत से दुकान वाले की और देख कर पूछ बैठते हैं की... पानी नहीं है...?  अब पानी होता तो तेरे लौटे में आ नहीं जाता... !


पावली का थोबड़ा घमंड बारा आना

बंदरिया छाप शक्ल पर ढाई किलो मेक-अप लगा कर कई लड़कियां रोड पर ऐसे चलती है, जैसे के अभी थोड़े दिनों में दीपिका पादुकोण को replace कर देने वाली है। ढाई गज का ढांढा (कमर) मटकाते मुंडी हवा में लहेराते घमंड में चलते हुए, जब गाय के गोबर पर सैंडल पड़ती है तब अकल ठिकाने आती है।


सत्यानाशी सेलफ़ी...   

कई लड़कियां अपनी अच्छी वाली photos social network sites पर upload कर के अच्छी ख़ासी, लट्ठो की fan following कमा लेती है। एकाद दो तो seriously फिदा भी हो जाते हैं। लेकिन फिर उस चपड़गंजू महारानी को क्या सूजती है की... bout वाली ऊंची नीची सेलफ़ी images upload करने लगती हैं... अब कमेरा जूठ तो बोलता नहीं है... नाक के बाल... नाक का माल... थ्रेडिंग की वजह से उगी हुई हल्की फुलकी मुछे सब कुछ... viral कर देता है.... कुछ ही दिनों में फ़ेसबूक की heroine केस्टों मुखर्जी बन कर रहे जाती है।


देसी दिलफैंक लफंगे...

FaceBook पर या whatsapp पर लाखो करोड़ों की तादाद में ऐसे नमुनें भरे पड़े हैं जो अच्छी वाली profile फोटो, चार पाँच मीठी मीठी बातें और एकाद दो privet massage पा कर almost प्यार में ही पड़ जाते हैं। अपना मोबाइल नंबर, घर का पता, income और यहा तक की चड्डी का नाप तक बता देते हैं।
फिर जब पता चलता है की अच्छी वाली फोटो प्रोफ़ाइल account के पीछे कोई आधेड़ उम्र का ढीला मामू छुपा है, या ऑक्टोपस या गोरिले जैसी दिखे वाली मोटी, नाटी आंटी छुपी है, तब इन लोगों का दिल टूट जाता है... जाना था जापान पहुच गए चीन,,, ऐसा मामला हो जाता है।


कबाब में हड्डी

थिएटर में नयी फिल्म देखने जाने पर सब के साथ ऐसा ज़रूर हुआ होगा की पास की सीट पर कोई गेंडे जैसा आदमी बैठ गया होगा...  और उसका फोन बार बार बज रहा होगा। कभी कभी दिल करता है की थिएटर में फोन बार बार receive करने वालों का फोन छिन कर... उसका फोन ऐसी जगह फिट कर दिया जाए.... की फोन का रोंगटोन ही ना बजे। (by the way यहाँ मुह की बात हो रही है... हा हा हा)।  


आतंकवादी से खतरनाक न्यूज़ चेनल्स

कई बार टीवी पर breaking news की बहुतायत देख कर टीवी तौड देने का दिल करता है। पता नहीं यह लोग इतने सारे ब्रेकिंग न्यूज़ लाते कहाँ से हैं। शूकर एक साथ दस से पंद्रह बच्चे पैदा कर डालते हैं वैसे न्यूज़ चेनल वाले दो तीन ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपनी और से सात आठ breaking news deliver कर देते हैं।


बस की भीड़ में परमाणु बॉम्ब से हमला

बाहरगाव जाने के लिए जब बस में जाते हैं और भीड़ भरी बस में सीट मिल जाए तो... world cup जीत लेने जितना आनद मिलता है। लेकिन उसी भीड़ में जब कोई मोटा सा आदमी आप की सीट के पास आ कर खड़ा हो जाए और उसका तौप खाना आप की शक्ल के एक दम करीब हो तो... खतरा बे हद बढ़ जाता है। कई लोगो नें ऐसी situation में बे हद जहेरीली गेस के सेवन का एहसास किया होगा। ऐसे समय में चलती बस से कूद जाने का दिल किया होगा... नहीं...? हाहाहा

Note – it’s Just For Fun – article – Keep Smiling   

             

      
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: