भारतीय सिनेमा जगत में आशुतोष गोवारीकर एक प्रख्यात फिल्म डिरेक्टर हैं। उन्होने लगान और जोधा अकबर जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। आशुतोष गोवारीकर इस बार अपने नए मूवी प्रोजेक्ट “मोहेंजों डारो” फिल्म से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रदर्शन T-सिरीज़ के तहेत किया जाना है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋत्विक रोशन और पूजा हेगड़े हैं। यह फिल्म प्राचीन सभ्यता मोहेंजों डारो शहर का चित्रण करती है।
मोहेंजों डारो फिल्म को स्टार कास्ट
- ऋत्विक रोशन – (पात्र – शर्मन ) नायक
- पूजा हेगड़े – (पात्र – चानी ) नायिका
- कबीर बेदी – (पात्र - माहम) खलनायक
- अरुणोदय सिंह
- सुहासिनी मूलय
- नीतीश भारद्वाज (पात्र – दुर्जन)
- किशोर शहाने
- शरद खेलकर
- मनीष चौधरी
- नरेन्द्र झा
- पीयूष मिश्रा
- कैसी फ्रैंक
- दिगंता हज़ारिका
Mohenjo Daro Film Story-
फिल्म का नायक शर्मन
(ऋत्विक रोशन) अपने शत्रु की बेटी चानी (पूजा हेगड़े ) के प्रेम में पड़ जाता है। इस
फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग गुजरात के भुज शहर में की गयी है। यह एक प्रेम कहानी है।
यह फिल्म हिन्दू घाटी सभ्यता पर आधारित है। इस फिल्म के एक सीन में ऋत्विक रोशन
नें Tiger के साथ भी Fight
की है। सौ करोड़ रूपये के खर्च पर
बनी इस बहुचर्चित फिल्म के वर्ष 2016 की बेस्ट फिल्म बन जाने के पूरे आसार है।
· Details Of Mohenjo Daro Movie
मोहेंजों
डारो फिल्म के Music की
date - 6 जुलाई,
2016 है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म की Release date 12 अगस्त 2016 है।
·
फिल्म
को आशुतोष गोवारीकर नें direct
किया है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म के dialogs मांगाणी नें लिखे हैं।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म की पट कथा (story) आशुतोष गोवारीकर नें लिखी है। और इस फिल्म का Screen play भी उन्होने ही तैयार किया है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋत्विक रोशन और पूजा हेगड़े नें निभायी है।
·
इस
फिल्म मेन संगीत ए॰ आर॰ रहेमान नें दिया है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म की cinematography सी॰ के॰ मुरलीधरन नें की है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म का एडिट वर्क संदीप फ्रांसिस नें किया है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म UTV motion pictures
और Ashutosh Govarikar Productions Pvt Ltd नें मिल कर प्रस्तुत की है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म को distribute करने का कार्य Disney India नें
किया है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म एक्सो पचास मिनट की है (2 घंटे और तीस मिनट)।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म का अनुमानित budget 100 करोड़ रूपये है।
·
मोहेंजों
डारो फिल्म में कुल आठ गाने हैं। इन गानों में अर्जुन चौधरी,
ए॰ आर॰ रेहमान, अरिजित सिंह, तपास रॉय, नवीन कुमार, करीम कमलाकर, केबा जेरेमीयाह, मेघ शाह,
शाश्वत सिंह और बेला शिंदे नें अपनी आवाज़ दी है।
·
Music
compose ए॰ आर॰ रहेमान नें किया है,
और lyrics जावेद अख्तर नें लिखे हैं।
Thanks For comment
ReplyDeleteThanks for the backlinks :)
ReplyDeleteMohenjo Daro Movie Review
Mohenjo Daro Movie Rating
Mohenjo Daro Tickets Booking Online
Mohenjo Daro Leaked Online Download
Mohenjo Daro Movie Total Worldwide Collection