सलमान
खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। 27 दिसंबर 1965 के दिन
जन्मे इस फिल्मी कलाकार की अदाकारी और दिलेरी भारत में ही नहीं परदेश में भी प्रख्यात
है। सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश राज्य के इंदोर शहर में हुआ था। सलमान खान अपनें
दोस्तों को महेंगे गिफ्ट्स देने और नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए भी
प्रख्यात हैं। केटरीना कैफ, ज़रीन खान,
स्नेहा उल्लास, हिमेश रेशमिया और ऐसे कई अन्य कलाकार हैं
जिनको बॉलीवुड में स्थान बनाने में सलमान नें काफी मदद की है। ज़रूरत पड़ने पर सलमान
अपनें दोस्तों और परिवार जनों पर जान छिड़कने को भी तैयार रहेते हैं, पर जब वह दुश्मनी करते हैं तो उसे भी बड़ी शिद्दत से निभाते हैं।
सलमान खान के फिल्म सफर की
शुरुआत और सफलता का स्वाद – Early Life
सलमान
खान नें वर्ष 1988 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म का नाम “बीवी
हो तो ऐसी” था। उस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। सलमान को अपने कैरियर की
पहली बड़ी सफलता फिल्म “मैंने प्यार किया” से मिली थी। इस फिल्म नें बॉक्स
ऑफिस के कई रेकॉर्ड तोड़ दिये थे। सलमान खान इस पहली बड़ी सफलता के बाद वह रातो-रात सुपर
स्टार बन गए थे। उस समय से आज तक उन्होने सफलता के मार्ग पर पीछे मूड कर नहीं देखा
है। सलमान खान एक अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे गायक भी हैं। उन्होने हैलो
ब्रदर, किक और हीरो (New) जैसी फिल्मों के गानों में अपनी
आवाज़ भी दी है।
सलमान खान की लोकप्रियता – Popularity Of
Salmaan Khan
एक
समय सलमान खान विश्व के दस खूबसूरत पुरुषों की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं। सलमान
खान भारतीय सिने जगत का वह चमकता सितारा जिसे एक अभिनेता के रूप में अभूतपूर्व
सफलता प्राप्त हुई है। आज की तारीख में सलमान खान वह नाम है, जिनके नाम का सिक्का बॉलीवुड में चलता है। वर्तमान समय में कई सारे फिल्म
निर्देशक और प्रॉडक्शन हाउस सलमान को करारबद्ध करने के लिए लाइन लगा कर खड़े रहते
हैं। इतनी भारी सफलता और लोकप्रियता उन्हे अपनें अथाक परिश्रम के फल स्वरूप
प्राप्त हुई है। सफलता हो कई लोग पा लेते हैं पर उसे बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। सलमान
नें यह भी कर दिखाया है, पच्चीस सालों से अधिक समय से सलमान
खान की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
सलमान खान और उनका फ़िटनेस – Fitness Of Salmaan
Khan
सलमान
खान के जीवन में शायद ही कोई ऐसा समय आया होगा जब वह शारीरिक स्वरूप से “आउट ऑफ शेप” दिखे हों। अपनें जीवन में कैसी भी उथल-पुथल मची हों, पर सलमान नें अपनें शरीर को हमेशा गठीला, और आकर्षक
बनाए रखा है, शायद यही एक बड़ी वजह है की उनकी fan
following में कभी भी कमी नहीं आई है। सलमान खुद तो अपने फ़िटनेस पर
ध्यान देते ही हैं पर साथ साथ अपने मित्र, सगे संबंधी, और पहेचान वालों को भी व्यायाम के प्रति जागृत करते रहेते हैं। अर्जुन
कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सूरज पंचोली यह
सब उनही के उदाहरण हैं।
सलमान खान का परिवार - Family Of Salmaan Khan
मशहूर
लेखक सलीम खान के इस बड़े बैटे की लोकप्रियता आज के समय में चरम पर है। सलमान अपनें
पिता सलीम खान की पहेली पत्नी सुशीला चरक (सलमा) के सब से बड़े बैटे हैं। उनसे छोटे
दो भाई और है, जिनके नाम सोहैल और अरबाज़ हैं यह दोनों
शादीशुधा हैं। सलमान खान की एक बहन भी हैं जिनका नाम अर्पिता है, हाल ही में उनकी शादी हुई थी। अब उन्हे एक संतान भी है।
सलमान खान का निजी जीवन – Personal Life of Salmaan Khan
सलमान
खान का फिल्मी जीवन ही नहीं परंतु उनका निजी जीवन भी सुर्खियों में बना रहेता है।
करीब तीन दशकों से फिल्म व्यवसाय से जुड़े इस अभिनेता का नाम कई अभिनेत्रिओं के साथ
जोड़ा गया है। लेकिन फिर भी पचास साल की उम्र पार कर चुके सलमान आज भी अविवाहित
हैं।
सलमान खान और टेलिविजन – Television Career Of
Salmaan Khan
अभिनय
के अलावा सलमान नें छोटे पर्दे पर भी अपनें टैलेंट के जौहर दिखा कर यह साबित कर
दिया की, वह जिस चीज़ को छूते हैं वह सोना बन जाती है। कुछ समय पहले सोनी टीव पर
प्रसारित हुए रिऐलिटि गेम शो “दस का दम” के द्वारा सलमान नें एक सफल anchor
के रूप में भारी लोकप्रियता हासिल की थी। उसके बाद उन्होने colors
channel के Viacom production के रियालिटी शो
में Anchor की भूमिका अदा करना शुरू किया। यह शो “BigBoss” के नाम से जाना जाता है। हर साल इस रिऐलिटि शो में सलमान खान होस्टिंग
करते हैं। सलमान पिछले छे से सात सीज़ेन से BigBoss शो होस्ट
कर रहे हैं, और यह शो इस साल (2016) में भी सलमान ही होस्ट
करने वाले हैं।
सलमान खान और उन पर लगे आरोप – Charges On Salmaan
Khan
· वर्ष 1998 में चिंकारा हिरण के
शिकार का केस। जोधपुर (राजस्थान का एक भाग) से करीब 15 किलोमीटर दूर घोड़ा फार्म विस्तार में मल्टी स्टारर फिल्म “हम
साथ साथ हैं” के शूटिंग के दौरान सलमान नें संरक्षित जाती के चिंकारा हिरण का
बंदूक से शिकार किया था, ऐसा उन पर आरोप है। 1- उन पर license खतम हो जाने के बाद हथियार रखने का case है। 2-
संरक्षित जाती के हिरण का गैरकानूनी शिकार करने का case है।
·
वर्ष 2002 शराब पी कर गाड़ी चलाने का केस। “हिट अँड रन केस” के मामले मैं सलमान को निचली अदालत पांच साल की कैद और 25 हज़ार के जुर्माने की सज़ा सुना चुकी है। उसके बाद उंच न्यायालय में अपील करने के बाद सलमान का केस process में है।
वर्ष 2002 शराब पी कर गाड़ी चलाने का केस। “हिट अँड रन केस” के मामले मैं सलमान को निचली अदालत पांच साल की कैद और 25 हज़ार के जुर्माने की सज़ा सुना चुकी है। उसके बाद उंच न्यायालय में अपील करने के बाद सलमान का केस process में है।
सलमान खान की शारीरिक परेशानियाँ – Health Issues Of Salmaan Khan
· फिल्म में दस गुंडों को एक साथ
पीटने वाले और गोली लगने के बाद भी हिम्मत से खड़े हो जाने वाले सुपर हीरो को भी
असली life
में आम इन्सानों जैसी समस्याएं होती है। सलमान खान को भी बढ़ती उम्र
के साथ सिर के बाल कम होने की समस्या होने लगी थीं। जिस का इलाज उन्होने हैयर
विविंग के माध्यम से कराया था।
·
कुछ समय पूर्व सलमान को अपनें
जबड़ों में और गालों में असहनीय दर्द की शिकायत भी रही है। वर्ष 2012 में आई पार्टनर
फिल्म के दौरान उन्हे यह तकलीफ शुरू हुई थी। जिसका इलाज कराने उन्हे कई बार अमरीका
जाना पड़ा है। अब भी कई बार यह दर्द उन्हे सताता है। दुनिया भर की दौलत और शोहरत
हासिल कर लेने वाले सलमान खान को अपनी हासिल की हुई सिद्धियाँ खो जाने का डर लगातार
सताता रहेता है।
सलमान खान के द्वारा अर्जित और उनकी फिल्मों को प्राप्त हुए पुरस्कार – Awards & Achievements Of Salmaan
Khan
- 1999 बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फिल्म- “कुछ कुछ होता है” – Film Fair Award
- 2012 बैस्ट चिल्ड्रेन फिल्म- “चिल्लर पार्टी” - National film award
- 2011 - बैस्ट एक्टर अवार्ड – फीमल – “दबंग” – Screen Award
- 2013 - बैस्ट एक्टर अवार्ड – फिल्म – “एक था टायगर” & “दबंग-2” - Screen Award
- 2011 star of the year – Male फिल्म – “दबंग” Stardust Award
- 2012 star of the year – Male फिल्म – “बॉडी गार्ड” & ”रैडि” Stardust Award
- 2015 बैस्ट फिल्म ऑफ द इयर - फिल्म – “बजरंगी भाईजान” Stardust Award
- 2016 – बैस्ट फिल्म – “बजरंगी भाईजान” – Screen Award
- 2016 मनोरंजक फिल्म – “बजरंगी भाईजान” - National Film Award
- 2016 बैस्ट फिल्म – “बजरंगी भाईजान” – IIFA Award
- 2016 बैस्ट एक्टर – “दबंग” – “बोडीगार्ड” – “दबंग-2” – “बजरंगी भाईजान” – Zee Cine Awards
सलमान खान के द्वारा संचालित
चेरीटेबल संस्था बीइंग ह्यूमन – Nobel Cause Activities from
Salmaan Khan Through “Being Human”
दोनों
हाथों से रूपये बटोरने वाले सलमान खान समाज सेवा करने में भी पीछे नहीं है।
जरूरुरत मंद लोगों की सहायता करने में सलमान ने कभी पीछे हट नहीं की है। “बीइंग
ह्यूमन” संस्था के माध्यम से सलमान कई सारी प्रोडक्टस (टी-शर्ट, शू, घड़ी, wrist बैंड etc...) बना कर बैचते हैं और जो भी मुनाफा होता
है उसे समाज कल्याण में लगा देते हैं। ज़रूरत मंद लोगों को मुफ्त दवाई, मुफ्त ऑपरेशन, सस्ते दामों पर कपड़े, बच्चों की स्कूल फ़ीज़ और कई तरह की समाज सेवा के कार्य “बीइंग ह्यूमन”
संस्था के माध्यम से की जाती हैं।
सलमान खान के फिल्मी करियर फिल्में मील का पत्थर साबित हुई
प्रससिद्ध फिल्में – Milestone Moves
Of Salmaan Khan
Solo हीरो के रूप में सलमान की पहली फिल्म “मैंने प्यार
किया” बड़ी हिट साबित हुई थी।
शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर “करण-अर्जुन”
फिल्म भी एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
“हम आप के हैं कौन” फिल्म के release होते वक्त, उनकी सह कलाकार माधुरी दीक्षित सलमान से बड़ी सुपर स्टार थीं, लेकिन सलमान नें अपनें अभिनय के दम से यह साबित कर दिया की वह भी किसी से कम नहीं है।
“हम दिल दे चुके सनम” – जब संजय लीला भनसाली की यह फिल्म बन रही थी तब ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान चड़ा था। फिल्म तो एक blockbuster successful साबित हुई, पर सलमान और ऐश का रिश्ता कुछ ही समय में टूट गया।
0 comments: