Tuesday, May 9, 2017

Nuclear attack preclusion tips - Parmanu hamle se bachne ke upaay – परमाणु हमले से बचने के उपाय

वर्तमान समय में दुनियाँ भर के देशों के पास एक से बढ़ कर एक विनाशक Nuclear Weapons उपलब्ध हैं। धर्म के नाम पर, कुदरती सम्पदा के बटवारे के नाम पर, शक्ति प्रदर्शन के नाम पर या किसी अन्य वजह से विश्व के भिन्न भिन्न देशों में छोटी-मोटी लड़ाईयां होती ही रहती हैं। इस तरह की मामूली रंजिस पता नहीं कब world war 3 का रूप ले लें और दुनियाँ Nuclear War की चपेट में आ जाये। खैर हम भविष्य की टोह तो नहीं ले सकते पर अगर कभी परमाणु हमला हुआ तो उस समय कैसे अपना बचाव करना है उस बारे में तैयारी ज़रूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं की परमाणु हमला (Nuclear attack) होने पर क्या क्या करना चाहिये ताकि जान बच सके...                
    


  1. परमाणु हमले की तीव्रता इतनी तेज़ और विनाशक होती है की, व्यक्ति उसमें ज़्यादा कुछ कर नहीं पाता है। इस लिए ज़्यादा हाथ-पैर मारने की वजाय जहां हैं वहीं आसपास छुपने का सुरक्षित स्थान खोजना चाहिये। खुले में भागदौड़ कर के निरर्थक प्रयास करने से बचना चाहिये।
  2. Nuclear attack हुआ है तो सब से पहले घर की बत्तियाँ बुझा दें और गेस सप्लाइ और वॉटर सप्लाइ बंद कर दें। ताकि गेस सप्लाइ लीकेज होने का खतरा ना रहे।  
  3. किसी भी परमाणु हमले में सब से अधिक नुकसान बम से निकलते हुए रेडिएशन या घातक किरणों से होता है। किसी परमाणु बम की तीव्रता अत्यंत विनाशक हो सकती है जो किसी बहुमंज़िला इमारत को भी कुछ ही समय में भस्म कर सकती है। इस प्रकार की आफत से बचने के लिए ज़मीन पर ओंधे लेट जाना चाहिये। Nuclear attack में बम से रीज़ने वाली रेडियोएक्टिव किरणें इतनी घातक होती हैं की उनके प्रभाव से किसी तंदूरस्त व्यक्ति की आँखों की रोशनी जा सकती है या फिर बहेरापन भी आ सकता है। और सांस लेने में दिक्कत भी हो जाती है।
  4. परमाणु हमला हो जाने पर आस पास किसी खान (Mine) में पनाह लेना सुरक्षित होता है। रेडिएशन और घातक किरणें हवा में मिल कर अपना दुष्प्रभाव दिखाती हैं, इस लिए उन से बचना है तो किसी भूगर्भ माइन या मज़बूत घर के बेसमेंट में पनाह ढूंढें।
  5. परमाणु हमला Nuclear attack होने पर शायद communication के संसाधन और बिजली ठप्प हो जाएगी ऐसे समय में रेडियो सुनना चाहिये। रेडियो पर समाचार द्वारा ऐसी जगहों का पता लगाना चाहिये जो रेडिएशन से मुक्त हों।
  6. परमाणु हमला होने पर हवा में ज़हेरीले तत्व मिल जाते हैं जो की अंत्यन्त घातक हो सकते हैं। क्रिपिया हो सके उतने अधिक वस्त्र धारण कर लें। हाथ पैर के मोज़े भी पहन लें और पूरा फ़ेस भी कवर कर लें। नाक पर एंटीपोलुयूशन मास्क पहन लें।
  7. जिस जगह पर परमाणु हमला हुआ हों वहाँ पर ज़मीन पर स्थायी हुआ पानी ना पिये और उस ज़मीन में से उगे हे फल भी ना खाएं। ऐसा करने पर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
  8. Nuclear attack वाली परिस्थिति में घर में छुपे रहें और हमेशा एक छोटा सा बैग भर कर तैयार रखें। इस बैग में पानी की बोतल, एक सेल से चलने वाला रेडियो, पैसे, गहेने, ज़रूरी कपड़े दवाईयां और कीमती चीज़ें भर लें ताकि रेडिएशन बढ्ने पर वहाँ से अचानक भागना पड़े तो आसानी रहे।
  9. जब भी कोई देश अन्य देश पर Nuclear attack करता है तब वह समृद्ध जगहें ढूंढ कर वहाँ पर ही attack करता है इस लिए अगर आप बड़े शहर में हैं, किसी ऐरपोर्ट के आसपास हैं, किसी मिलेट्रि बेज़ के पास हैं, किसी बड़ी इमारत में है, तो आप बे-हद खतरनाक (danger) जगह पर हैं। ऐसी जगह से तुरंत पलायन कर जाएँ। परमाणु हमले की शक्यता हों तो सब से उत्तम स्थान वन-जंगल होता है। अधिक बस्ती वाले क्षेत्र में भी परमाणु बम गिराये जाते हैं इस लिये किसी निर्जन जगह पर जाना सुरक्षित होगा।
  10. परमाणु हमला हो जाने के कुछ दिन बाद फिर से उसकी तीव्रता बढ्ने के आसार होते हैं। ऐसा कहा जाता है की करीब हफ्ते या दस दिन बाद हवा में मिश्रित हुए रेडियो एक्टिव जहरीले तत्व फिर से ज़मीन की और रुख कर सकते हैं इस लिये सावधान रहें जल्दबाज़ी ना करें।  
Read Also :-
              

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: