1 – कन्या
Whatsapp का चालू वर्जन फ़ेल
होने का दुखद मेसेज आने की प्रबल संभावना है। पुराने ढीढ़ मित्रों से पुनः संबंध
स्थापित होने के आसार खुल रहे हैं। गर्ल फ्रेंड डाटा रिचार्ज की मांग कर सकती है।
2-मिथुन
इंटरनेट
की धीमी गति की समस्या सिर उठा सकती है, जिसके कारण
वर्ष मित्रों के भेजे हुए भद्दे जोक्स और तस्वीरें प्राप्त करने मेन विलंब हो सकता
है।
3-
मकर
रोमियो
टाइप के दुष्ट ग्रह इस राशि के पीछे पड़े होने के कारण पुराने प्रेमी व्हाट्सएप्प पर
अजीब-ओ-गरीब संदेश भेज सकते हैं, क्रिपिया समयान्तर पर
मेमोरी Whatsapp
क्लियर करते रहें।
4-वृषभ
इस
राशि का भयंकर योग चल रहा होने के कारण, फोन की
बैटरी फट सकती है, क्रिपिया चार्जिंग ऑन रख कर व्हाट्सएप्प
चैट से परहेज़ करें। मित्रों से वार्तालाप करने की ज़्यादा आग लगी हों तो रूबरू जा
कर मिल लें।
5-मीन
इस
राशि का सुखद समय चल रहा है। व्हाट्स अप्प गुटरगु के दौरान नए मित्रों का संगम हो
सकता है। इस समय इंटरनेट पर, अलग-थलग अकेले भटक रहे
मीन राशि के नर-नारी यों के टांके भिड़ने के उत्तम योग हैं।
6-कुंभ
व्हाट्सएप्प
पर जीवन साथी ढूंढ नें की फोगट कौशीस ना करें। चहेरे का मैल ठीक से धोएँ, और हर महीने बाल कटाएँ। अगले साल से इस राशि वालों का लग्न योग शुरू हो
रहा है। कृपया घाई ना करें। व्हाट्सअप्प डेटा पर पैसे कम लुटाए।
7
-वृश्चिक
स्त्री
मित्र रुष्ट हो कर राखी वाले massage भेज सकती है।
क्रिपिया Whatsapp
पर उनकी पूरी चैट पढे बिना delete कर दें। वरना दिल
को जटका और दिमाग को शॉक लग सकता है।
8–मेष
खाना
ठुसते वक्त Whatsapp
चैट ना करें। दाल की कटोरी में फोन गिरने के आसार बन रहे हैं। इस दिन पर कोई अंजान
व्हाट्स एप्प user गंदी वाली गालियाँ दे कर आप को बिना
कारण प्रदाड़ित कर सकता है, क्रिपिया सईयम रखें।
9-
कर्क
अगर
इस राशि के व्यक्ति किसी Whatsapp
के ग्रुप एडमिन है तो उन्हे आज ग्रुप मेम्बर्स की तीखी आलोचना का सामना करना पड़
सकता है। कुछ उत्साही ग्रुप सभ्य ऊटपटाँग मेसजिस भेज कर एडमिन की खिल्ली उड़ा सकते
हैं।
10-
सिंह
आज
के दिन किसी भी मित्र या संबंधी से Whatsapp
पर संपर्क ना करें। आज आप का धन ठगाई योग चल रहा है। व्हाट्स एप्प पर कोई आप से, आज उधार पैसे मांग सकता है। जिसे वापिस पाना तकरीबन ना-मुमकिन होगा।
11-तुला
दस
लोगों को ये massage भेजो तो फलाना होगा। ये एप्प
डौन्लोड करोगे तो ढिमका होगा। इस मैसेज को 3 ग्रुप में शेर करोगे तो जादू होगा। इस
प्रकार के फिजूल व्हाट्सएप्प संदेश आने का योग है। क्रिपिया आज के दिन whatsapp
पर समय नष्ट करने की वजाय अच्छे से नहाने-धोने में समय बिताएँ
स्वच्छता फैलाए।
12-धनु
आप
की पत्नी आज के दिन आप का Whatsapp
खाता check
कर सकती है। सारे गंदे वाले जोकेस और images तुरंत
डिलीट करें। और profile पर धार्मिक image लगाए।
Keep
smiling
0 comments: