मशहूर वरिष्ठ अभिनेता कादर खान का जन्म वर्ष 1937 में पिशिन के सिरका विस्तार में हुआ था। यह प्रदेश अब पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान की सरहद में आता है, कादर खान नें भारतीय फिल्म जगत को बहुत कुछ दिया है। कादर खान एक उत्कृष्ट अभिनेता, हास्य अभिनेता, पटकथा लेखक और संवाद लेखक है।
कादर
खान ने एक जातीय पश्तून है जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में और कक्कड़ जनजाति से मूल रूप से जुड़ा है। कादर खान मूल रूप से मुंबई में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राध्यापक हुआ करते थे।
कॉलेज
के वार्षिक समारोह पर कादर खान नें एक नाटक में भाग लिया था। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार साहेब उस वक्त वहाँ मौजूद थे, उन्होने कदर
खान का अभिनय देख कर उन्हे अपनी
अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया।
कादर
खान नें हिंदी और
उर्दू भाषा में कुल मिला कर 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, और
1,000
से अधिक भारतीय फिल्मों के लिए संवाद लिखा है। उन्होंने सबसे अधिक लोकप्रिय निर्देशक डेविड धवन द्वारा निर्मित हास्य फिल्मों में हास्य अभिनेता गोविंदा के साथ काम करने के लिए प्रसिद्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने शक्ति कपूर और जॉनी लीवर जैसे अन्य हास्य किंवदंतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। कादरखान भारतीय फिल्म जगत के अति सम्माननिय हस्ती हैं।
0 comments: